Surprise Me!

इंद्रदेव की बेरुखी से टूट रहे किसानों ने बयां किया अपना दर्द

2020-09-19 6 Dailymotion

इंद्रदेव की बेरुखी से टूट रहे किसानों ने बयां किया अपना दर्द<br />#lockdown #kishan #berukhi #dard bayan #kiya #kheti <br />कानपुर देहात-सितंबर का महीना और खेतों में धान की फसलों का तैयार होना किसानों के हर्षाता है, लेकिन इस बार इंद्रदेव की बेरुखी और डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों के चेहरे की खुशहाली कहीं गुम सी हो गई है। इस माह के करीब 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन बारिश न होने से किसानों के कंठ सूख रहे हैं। ऐसे ही कुछ हालात कानपुर देहात के किसानों के दिख रहे हैं। जहां खेतों में धान, मक्का, बाजरा व अरहर की फसलें खड़ी हैं। इसमें सिंचाई को लेकर धान फसल के किसान अब चिंता के दलदल में डूबते जा रहे हैं। पूरे माह बारिश न होने से खेतों में खड़ी धान की फसलों में पीलापन आने लगा है। वहीं किसानों के मुताबिक करीब एक सप्ताह बाद बाजरा की फसलों में सिंचाई की बेहद आवश्यकता होगी।

Buy Now on CodeCanyon