कालीन मजदूर को मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, मालिक ने किया यह काम<br />#lockodwn #coronavirus #kalin majdoor #majdoori #kaam #mahnga <br />भदोही में एक कालीन मजदूर को मालिक से मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया और मालिक ने मजदूर को फैक्ट्री में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की और धमकी दिया गया कि पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। मामले में मजदूर की पिटाई करते वीडियो वायरल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ FiR दर्ज कर जांच में जुट गई है।