तत्कालीन एसपी के सताये कई पीड़ितों ने SIT को सौपें साक्ष्य<br />#lockdown #coronavirus #tatkalin sp #pidit #Sitteam #sakshya <br />महोबा में चर्चित व्यापारी हत्याकांड व IPS पर लगे आरोपो की SIT टीम द्वारा चौथे दिन भी जांच जारी रही। तत्कालीन एसपी के सताये कई पीड़ितों ने SIT को साक्ष्य सौपें है। फर्जी मुकदमे को लेकर एक विस्फोटक व्यापारी और पत्रकार ने भी अपना बयान दर्ज कराकर तत्कालीन एसपी पर गंभीर आरोप लगाये है। इस दौरान लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों से भी SIT टीम ने सघन पूछताछ की है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी IPS के करीबी एक सिपाही पर भी शिकंजा कसता दिखाई दें रहा है।