Surprise Me!

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

2020-09-19 2 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की है। थाना क्षेत्र के गरौली गांव में बकरी चराते समय गांव निवासी रमजान पुत्र हाशिम अंसारी के ऊपर बिजली गिर गई। लोग जब तक मौके पर पहुंचते उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के मगनगंज गांव के दक्षिण दिशा में एक बाग में बच्चे खेल रहे थे तभी गरज चमक के साथ तेज बरसात शुरू हो गई। सभी एक पेड़ के नीचे आकर छिप गए। तभी पेड़ के पास बिजली गिर पड़ी और इसकी चपेट में आने से चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। इसमे साजिद अली पुत्र महमूद अली की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला और गोसाईगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon