Surprise Me!

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने पहुंचे राज्य निगरानी समिति सदस्य, कही यह बात

2020-09-19 4 Dailymotion

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने पहुंचे राज्य निगरानी समिति सदस्य, कही यह बात<br />#lockdown #coronavirus #coronayodha #Samman #samiti #kahiyahbaat<br />कानपुर देहात-देश में कोरोना काल के संकट में स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मी सहित सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाते हुए अनवरत सेवा दी। जिसके चलते उन्हें कोरोना योद्धा की उपाधि दी गई। इस दौर में लोगों के लिए सेवारत ऐसे कई योद्धा वायरस की चपेट में आए, लेकिन हिम्मत न हारते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। ऐसे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कानपुर देहात के झींझक नगर में समान समारोह आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य निगरानी समिति के सदस्य भग्गू लाल पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बाल्मीकि की देखरेख में हुए इस आयोजन में उन्होंने कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए पुष्प माला पहनाकर डॉ०भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गई।

Buy Now on CodeCanyon