Surprise Me!

डीएम ने किया काली नदी और एसटीपी प्लांट का निरीक्षण

2020-09-20 8 Dailymotion

डीएम ने किया काली नदी और एसटीपी प्लांट का निरीक्षण<br />#lockdown #coronavirus #kalinadi #dm ka nirikshan <br />जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे शनिवार को काली नदी और नदीं पर लगे एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची जंहा उन्होंने एनजीटी के निर्देश पर लगातार चल रहे काली नदी और हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के काम की प्रगति का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने काली नदी के तटीय क्षेत्रों पर साफ सफाई का निरीक्षण किया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देश पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से काली नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए कार्य चल रहा है। इसके तहत काली नदी के दोनों और लगभग 60 किलोमीटर लंबा तटबंध और रास्ता बनाया गया है।

Buy Now on CodeCanyon