Surprise Me!

स्वास्थ कर्मियों के साथ हुई अभद्रता को लेकर चिकित्सा संघ ने सीएम योगी से की मांग

2020-09-20 1 Dailymotion

स्वास्थ कर्मियों के साथ हुई अभद्रता को लेकर चिकित्सा संघ ने सीएम योगी से की मांग<br />#lockdown #swasth karmi #abhadarta #cm se ki mang<br />कानपुर देहात-अलीगढ़ और रायबरेली में चिकित्सा कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर स्वास्थ कर्मियों में रोष व्याप्त है। इसके चलते कानपुर देहात जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सूबे में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिकित्सको और कर्मियों को प्रताड़ित और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्ति की। स्वास्थ कर्मियों के मुताबिक कोरोना काल में भी शिद्दत के साथ अपने सेवाओं को देने के बावजूद अपमानित किया जा रहा है, जो निहायत ही गलत है। ऐसा कृत्य अन्य किसी जिले ने चिकित्सा कर्मियों के साथ न होने पाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्पीड़न रोकने की मांग की है।

Buy Now on CodeCanyon