Surprise Me!

फिल्मसिटी को लेकर सीएम योगी से मिले मधुरभंडारकर, सपा ने बताया जुमला

2020-09-20 14 Dailymotion

<p>लखनऊ। प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर भेंट की। दोनों के बीच बॉलीवुड को लेकर काफी देर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय होंगे। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर की सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की। यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मधुर भंडारकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान करीब 20 मिनट तक तमाम अहम चर्चा की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनात ने मधुर भंडारकर को अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। सपा ने साधा भाजपा पर निशाना सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अब सरकार का एक और जुमला सामने आया है। फिल्म सिटी इनको 4 साल बाद याद आई। इससे पहले सपा सरकार ने फिल्म सिटी की स्थापना की। फिल्म पॉलिसी मजबूत तरीके से लाई गई। लेकिन 4 साल बाद अब भाजपा सरकार को फिल्म सिटी की याद आई।</p>

Buy Now on CodeCanyon