Surprise Me!

उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश

2020-09-20 9 Dailymotion

उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश<br />#lockdown #umas bhari garmi #bijli katauti #logo me aacrosh <br />उमस भरी गर्मी में बेतहाशा बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर किया : बुन्देलखण्ड विकास सेना <br />अघोषित धुआंधार विधुत कटौती पर बिफरी बुन्देलखण्ड विकास सेना<br />हालात ठीक न होने पर धरना प्रदर्शन कर दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी <br />ललितपुर । वर्तमान समय उमस भरी भीषण गर्मी का समय चल रहा है और इस उमस भरी भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित धुआंधार विद्युत कटौती की जा रही है जिससे जनपद के लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है । इसके साथ ही संक्रमित बीमारियां भी लगातार फैल रही हैं। विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित धुआंधार विद्युत कटौती से जनपद के लोग तिलमिला उठे और जनपद के लोगों की आवाज बनकर बुंदेलखंड विकास सेना ने अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

Buy Now on CodeCanyon