छत पर सो रहे युवक के साथ किया ऐसी घटना, परिवार में मचा कोहराम<br />#lockdown #yuvak #ghatna #anjam #parivar me kohram #police <br />उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसपी दिनेश सिंह की पुलिसिंग उस समय औंधे मुंह गिर पड़ी जब ताश की पत्तों की तरह फेंटे गए दरोगाओ और कांस्टेबलों के तबादले के 24 घंटे बाद एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार तड़के उस समय अंजाम पाई जब युवक घर की छत पर सो रहा था। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन कर रही है।