विपक्ष के हंगामे के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है. <br />कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन<br />और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 ध्वनि मत से पारित हुए हैं.<br />राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। <br />कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने जमकर नारेबाजी की <br />टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक को फाड़ दिया और माइक भी तोड़ दिया.<br /><br />#Kisanbill #againstof kisanbill #Agriculturebill #farmerinanger