Surprise Me!

अतरछा बुजुर्ग गांव में जमीन कि पैमाइश के दौरान लगाई गई आग, गांव के वियक्ति पर लगा आरोप

2020-09-21 4 Dailymotion

<p>बिलग्राम के तहसील क्षेत्र के गांव अतरछा बुजुर्ग में पैमाइश करने गई थी राजस्व टीम गांव के लोग व प्रधान ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण न हटाने पर दंबगो ने किसान के घर में आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी। पूरे गांव में हाहाकार मच गया ।घर में बधे जानवर और सामान को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। जानकारी के मुताबिक कानूनगों राजेश कुमार की अगुवाई में पट्टे की पैमाइश के लिए टीम गांव गई हुई थी। बताया गया कि गांव में जमीन के लिए पहले भी नाप हुई। और जमीन को खाली करा दिया गया था। इसके बाद पट्टा धारकों ने उस जमीन के बजाय रोड पर जमीन देने का दबाव प्रशासन पर बनाया। आरोप है कि कानूनगो राजेश कुमार ने पट्टा धारकों के साथ मिलकर अचानक पैमाइश करते वक़्त पीछे जाकर किसान आमीन एक घर में आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon