अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की भी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन<br />#lockdown #jameen #kishan #muavza #kishano ka pardarshan <br />महोबा में भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से अध्यादेश को वापस लिए जाने और अर्जुन सहायक परियोजना में अधिग्रहित जमीन का वार्षिकी मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौपा है।