Surprise Me!

चोरों पर हत्या की स्टोरी फर्जी, पति निकला हत्यारा

2020-09-21 8 Dailymotion

<p>झांसी। जनपद में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भंडरा में चोरी के उद्देश्य से घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों के जागने पर पति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर पत्नी की गला दबाकर हत्या की कहानी पुलिस के गले नहीं उतरी, जब गहराई से जांच व पूूछताछ की गई तो दहेजलोभ में डूबे पतिं व ससुरालियों की ऐसी कारगुुजारी सामने आई, लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। जांच पड़ताल में दहेज पीड़ित महिला का हत्यारा उसका पति निकला। इधर, मृतका के मायके के लोग छतरपुर के पठा से मऊरानीपुर के ग्राम भंडरा पहुंचे तो कहानी से दहेज का खूनी एंगल निकला। हालांकि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद घटना को संदिग्ध बताया था। पूछताछ में पता चला कि दहेज प्रताड़ित कर अफसाना का गला दबाकर उसके पति ने मार डाला और इसे छिपाने के लिए फर्जी दोष चोरों पर थोपनेे की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने हत्या से पर्दाफाश कर जानकारी दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon