Surprise Me!

गांजा बेचने का वीडियो वायरल - सीओ सिटी को दो बार देना पड़ा स्पष्टीकरण

2020-09-22 2 Dailymotion

गांजा बेचने का वीडियो वायरल - सीओ सिटी को दो बार देना पड़ा स्पष्टीकरण<br />#lockdown #coronavirus #ganja bechne ka mamla #video viral #police<br />उन्नाव. गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गांजा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दो बार मीडिया में आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। वहीं गंगा घाट कोतवाली में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ का वीडियो सामने आया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पूछताछ में मामला ₹2000 लेकर वीडियो बनाने का सामने आ रहा है।

Buy Now on CodeCanyon