नर्सिंग होम के संचालक व डॉक्टर पर इस मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत<br />#lockdown #nurshing home #sanchalak #doctor #mamla darz<br />उन्नाव. नर्सिंग होम में काम करते समय बिजली के खुले तार की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवारी जनों ने नर्सिंग होम के प्रबंधन व डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला है नर्सिंग होम में कार्य करते समय श्रमिक खुले तारों की चपेट में आ गया।