भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की गयी जान<br />#lockdown #sadak hadsa #bhisan hadsa #4 log ghayal <br />बहराइच में सुबह सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा,,,, तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर गूलर के पेंड़ से टकराई,, 10 लोगो से भरी थी मारुति ईको कार,,,गाड़ी में सवार 3 महिलाओं सहित 1 बच्ची की हुई दर्दनाक मौत,,,,,6 लोग गंभीर रूप से घायल,,,2 लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रिफर,,, सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे सभी लोग,,,,,,हरिद्वार से वापस आते समय हुआ हादसा,, बहराइच- सीतापुर हाईवे पर रमपुरवा के पास की घटना,,,थाना हरदी की पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया भर्ती,,,,,बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में हुई भीषण दुर्घटना ।