सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, यह है मामला<br />#lockdown #coronavirus #sapa karyakarta #tikhi nokjhok #mamla <br />महोबा जिले के कबरई में गोली कांड में मारे गये कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के घर शोक, संवेदना व्यक्त करने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया तो सपाइयों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई फिर सपाईयो ने हाइवे में बैठ जाम लगा दिया! हाइवे मे लम्बा जाम लग गया और एम्बुलेंस सहित सैकड़ो वाहन जाम में फस गये थे बाद में पुलिस ने सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है ।