Surprise Me!

12 लाख रुपये कीमत की ऍप्सेल्युट अल्कोहल सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

2020-09-24 14 Dailymotion

12 लाख रुपये कीमत की ऍप्सेल्युट अल्कोहल सहित 5 तस्कर गिरफ्तार<br />#lockdown #coronavirus #12 lakh ki alchol #5taskar #giraftar<br />सीतापुर में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ढाबे के अंदर जहरीली शराब बनाने ग्राम प्रधान सहित 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से 985 लीटर अवैध अल्कोहल,नौसादर और शराब को जहरीला बनाने में प्रयुक्त होने वाली यूरिया भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस का कहना हैं कि बरामद अल्कोहल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरेबन 12 लाख रुपये बतायी जा रही हैं।

Buy Now on CodeCanyon