Surprise Me!

पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से नाराज़ सपाईयों का चला काफिला

2020-09-24 2 Dailymotion

पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से नाराज़ सपाईयों का चला काफिला<br />#lockdown #cronavirus #police #karwai #sapa party #kafila <br />कानपुर देहात-जनपद के रसूलाबाद क्षेत्र के नौहा नौगांव में हुए दो पक्षों के विवाद में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जानकारी पर गांव पहुंच रहे सपाइयों को प्रशासनिक अधिकारियों ने रास्ते में ही रोक लिया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें वापस लौटाया। दरअसल विगत 17 सितंबर को नौहानौ गांव में कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के ऊपर मामला दर्ज किया, जिसमें 20 लोग अभियुक्त थे। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप था कि पुलिस ने पक्षपात किया और एकतरफा मुकदमा दर्ज किया।

Buy Now on CodeCanyon