बारिश ने तोड़ी अन्नदाताओं की कमर, ऐसा हुआ धान की फसल का हाल<br />#lockdown #kishan #barish #dhan ki fasal ka haal #pareshan kishan<br />आज पूरी रात हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है । बारिश के कारण खेतों में पानी भर जिससे तैयार धान की फसल कटने से पहले ही जलमग्न हो गयी । धान की फसल कटने की शुरुआत एक महीने बाद होनी थी इस लिए यह तैयारी के अन्तिम चरण में थी मगर यह कट कर किसानों के घर पहुँचती उससे पहले ही बारिश ने अपना कहर दिखा दिया । किसान अब अन्तिम चरण में फसल बरबाद होने से सदमें में आ गया है ।