Surprise Me!

बिकरु काण्ड को लेकर पुलिस का कहर, नाबालिग खुशी दुबे पर 17 गंभीर धाराओं में केस लादा

2020-09-24 5 Dailymotion

<p>खुशी दुबे पर कानपुर पुलिस का फिर कहर। 17 गंभीर धाराओं में खुशी पर केस लादा, कोर्ट भेजी गई रिपोर्ट में भयंकर धाराएं बढ़ी। खुशी दुबे को पुलिस ने डकैत तक बता दिया। डकैती,हत्या और हत्या के प्रयास का केस बढ़ा। पुलिस रिकॉर्ड में खुशी पर पुलिस का सितम, 2 दिन पहले शादी कर आई नाबालिग पर कहर। अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर 17 धाराएं। ऐसी धाराएं बड़े-बड़े गैंगस्टरों पर नहीं लगती, कोर्ट के बाहर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल। गरीब पेंटर की बेटी खुशी दुबे बड़ी मुसीबत में, खुशी दुबे पर IPC 396, 302, 307, 412, 147,IPC 148, 149, 504, 506, 34, विस्फोटक एक्ट,7 सीएलए एक्ट भी खुशी दुबे पर लादा, अमर दुबे को कथित एनकाउंटर में मारा था, कोर्ट ने खुशी दुबे को नाबालिग करार दिया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon