Surprise Me!

वर्ल्ड लेवल ग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या का मॉडल

2020-09-24 20 Dailymotion

वर्ल्ड लेवल ग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या का मॉडल<br />#lockdown #world lable #engineer #ayodhya model <br />अयोध्या - जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे और अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन किया है इससे पहले मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर अयोध्या में चल रही विकास की योजनाओं का जायजा लिया अन्य योजनाओं के लिए भी दिशा निर्देश दिया है अयोध्या में दीपोत्सव आने वाला है उससे पहले अयोध्या के समग्र विकास और चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने खुद प्रभारी मंत्री अयोध्या पहुंचे थे नीलकंठ तिवारी इससे पहले कल वर्चुअल जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके थे और आज जिले के दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं <br />अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण अयोध्या के स्वरूप को एक अद्भुत स्वरूप दान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी विभागों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया है जो अयोध्या के समग्र विकास को लेकर रूपरेखा तैयार करेगी वहीं वर्ल्ड लेवल ग्लोबल आर्किटेक्ट का भी चयन होने जा रहा है अयोध्या के समुचित और समन्वित विकास हो इस परियोजना को लेकर जल्दी पर्यटन विभाग आ रहा है

Buy Now on CodeCanyon