Surprise Me!

21 सितंबर को हुए मामले का पुलिस ने किया खुलासा

2020-09-24 58 Dailymotion

21 सितंबर को हुए मामले का पुलिस ने किया खुलासा<br />lockdown #21 september #police #khulasha #mamla <br />सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीती 21 सितंबर को झाड़ियों में मिले युवती के सिर कटी लाश का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया । पुलिस ने कल ही महिला के सिर को भी चोपन क्षेत्र से बरामद किया था। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की मृतका की पहचान चोपन थाना क्षेत्र निवासी प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी सोनी के रूप में की गई है। प्रिया सोनी ने लगभग डेढ़ माह पहले बगैर अपने परिवार की सहमति के अपने घर के पास रहने वाले अपने प्रेमी एजाज अहमद से विवाह कर लिया था । एजाज उसे अपने घर में न रखकर ओबरा स्थित एक लॉज में रख रहा था साथ ही साथ उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव दे रहा था । मृतका धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं थी विवाद बढ़ने पर एजाज ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रिया की गला काट कर हत्या कर दी और उसका शव झाड़ियो में फेंक दिया था।

Buy Now on CodeCanyon