Surprise Me!

जोधपुर जेल से धमकी, लॉरेंस के भाई से मोबाइल जब्त

2020-09-24 198 Dailymotion

जोधपुर जेल से धमकी, लॉरेंस के भाई से मोबाइल जब्त<br />- धमकी के बाद जेल प्रशासन की तलाशी में लॉरेंस के भाई व गुर्गे के पास मिले दो मोबाइल<br /><br />जोधपुर.<br />जोधपुर सेन्ट्रल जेल से एक व्यक्ति को धमकी भरा कॉल किए जाने के बाद लॉरेंस के भाई व एक अन्य गुर्गे से दो मोबाइल जब्त किए गए। रातानाडा थाने में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।<br /><br />जेल सूत्रों के अनुसार रंगदारी वसूलने के लिए मोबाइल कारोबारी की हत्या के मामले में लॉरेंस व उसके भाई के साथ ही गैंग के अनेक गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था। लॉरेंस भरतपुर जेल में बंद है। जबकि उसका भाई अनमोल व अन्य गुर्गे जोधपुर जेल में बंद हैं। गत २१ सितम्बर को लॉरेंस के भाई अनमोल ने जोधपुर सेन्ट्रल जेल से व्हॉट्सएेप कॉल कर राजसमन्द जिले में एक व्यक्ति को धमकी दी थी। इस संबंध में राजसमन्द पुलिस ने जोधपुर जेल प्रशासन को अवगत कराया। जेल अधीक्षक के नेतृत्व में जेल में बंद लॉरेंस के भाई व अन्य गुर्गों के बैरिक की तलाशी ली। तब अनमोल व हरीश पुत्र मदनलाल प्रजापत के पास एक-एक मोबाइल मिले। जिन्हें जेल प्रशासन ने जब्त कर रातानाडा थाना पुलिस को सौंप दिए। कारापाल सम्पति की तरफ से दोनों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Buy Now on CodeCanyon