Surprise Me!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले के विधायकों से सुनी क्षेत्र की समस्यायें

2020-09-25 0 Dailymotion

<p>औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले के विधायकों से सुनी क्षेत्र की समस्यायें ।वही क्षेत्र के लिए विकास की बात रखी गई। मुख्य मंत्री जी से वार्ता करते हुए। कुछ अहम मांगें रखी जो कि जनता के हित में थी। अगर यह सौगातें पूरी हो गई तो औरैया जिला एक अपने आप मे अलग पहचान देगा।जिसमे दिवियापुर के विधायक ने एवं कृषि राज्य मंत्री ने अपनी क्षेत्र की कुछ मांगे रखी।जिसमे कन्नौज से फोर लाइन केवल बेला तक बनवाई गई। औरैया दिवियापुर को छोड़ दिया गया। जब कि यह रोड जालौन तक जाता है।।जिससे लोगों को काफी राहत रहती है। जिसे फोर लाइन को कन्नौज से औरैया तक बनवाया जाए। वही दिवियापुर में कोई महिला डिग्री कालेज नही जिसे बनवाया जाए भूमि पड़ी हुई है।पुलिस लाइन की भी की मांग। वही न्याय पालिका का भवन न होने से परेशानी न्याय पालिका भवन की रखी मांग। रोडवेज बस अड्डा बनना सुरु हो गया। मेडिकल कालेज प्रोसिस में है।</p>

Buy Now on CodeCanyon