नई दिल्ली। राजस्थान के डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती 2018 के अनारक्षित रिक्त पदों पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लेने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन में गुरुवार को हिंसा हो गई। 18 दिन से कांकरी डूंगरी पर चल रहे प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पथराव और आगजनी की तो पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं और हवाई फायर भी किए। पुलिस के वाहन भी इस दौरान फूंके गए हैं। डूंरगपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं।<br /><br />