Surprise Me!

नशे में पुलिया पार करते वक्त दो युवक बहे, एक को ग्रामीणों ने पगड़ी से बचाया, दूसरा एक्टिव समेत बह गया

2020-09-25 85 Dailymotion

<p>देवास जिले के बरोठा क्षेत्र में ग्राम गांगरदी के पास क्षिप्रा नदी पर बनी पुलिया में बुधवार की शाम दो युवक नशे की हालत में गाड़ी पार कर रहे थे। ग्रामीणों के मना करने के बावजूद वह गाड़ी पार करने लगे, जिस पर एक युवक एक्टिवा समेत शिप्रा नदी में बह गया। वहीं दूसरे युवक को राजस्थानी चरवाहों ने अपनी पगड़ी से सहारा देकर बाहर निकाल लिया। जिस युवक को बचाया गया उसका नाम राजेश पिता बाबूलाल है और वह खरगोन जिले का रहने वाला है। मौके पर रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है। दोनों हाल मुकाम निरंजनपुर इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon