Surprise Me!

मैनपुरी- भारतीय किसान यूनियन ने किया चक्काजाम

2020-09-25 4 Dailymotion

<p>मैनपुरी भारतीय किसान यूनियन आवाज पर शहर के भाव मत चौराहे पर चक्का जाम का कार्यक्रम किया गया प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सदर एसडीम ऋषि राज को सौंपा है। जिला अध्यक्ष तिलक सिंह राजपूत ने कहा है कि किसानों की फसल का मूल्य निर्धारित होने के बाद भी किसानों के साथ शोषण होता है मंडी में भी लूट किसान के साथ ही की जाती है। मंडी में समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का विरोध करते भारतीय किसान यूनियन के लोग विरोध करते हैं सरकार ने किसानों के प्रति कोई भी संवेदना नहीं रखती है, जबकि किसानों को ने देश चला रहे लोग डाउन करती हूं मैं भी काम कर के देश की आर्थिक अवस्था को पूरा सहयोग प्रदान प्रदान किया है। किसानों ने ऐलान किया किया गया था देश के अन्नदाता व सब्जी के साथ का दूध की कमी नहीं होने दी जाएगी भूसा नहीं मनरेगा सरकार ने किसानों के प्रयोग का बदला 3 किसान विरोधी किसानों के हित में ध्यान रखते हुए एक और कानून बना दे सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मूल्य कम से कम किसी भी उत्पाद खरीद नहीं जाएगी, जो भी व्यापारी कंपाइलर आदि मंडियों में प्रदर्शन करने वाले में राजेश राजपूत उदयवीर सिंह यादव उपेंद्र सिंह शेर सिंह शाक्य अनुज शामिल रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon