Surprise Me!

इंदौर: क्राइम ब्रांच की कार्यवाही, वाहन चोर गिरोह को पकड़ा

2020-09-25 47 Dailymotion

<p>शहर में लॉक डाउन के बाद आम जन की आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं, व्यापार व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे सामान्य प्रक्रिया में शहर फिर अपनी गति पकड़ चुका है। लेकिन नई पीढ़ी के युवा नौकरी ना होने के कारण अपराध करने पर उतारू हो चुके हैं। इसी के तहत दो युवकों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 11 दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीण इलाकों में अपने दोस्त की मदद से सस्ते दामों पर वाहनों को भेज देते थे। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले और उसे बेचने वाले तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिनसे पूछताछ में कुल 11 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरोह मास्टर की चाबी की मदद से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और फिर उन्हें एक या 2 दिन के लिए किसी पार्किंग में लगाकर गाड़ी छोड़ देते थे। मौका मिलने पर गाड़ी शहर से ग्रामीण इलाका आधार मनावर भेजी जाती थी। जिन्हें सस्ते दामों पर बेचा जाता था फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह से अन्य और भी सदस्यों और मामलों में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।</p>

Buy Now on CodeCanyon