Surprise Me!

अगर आपको एक्‍टिंग आती है तो ड्रग्‍स लेने की जरूरत नहीं : अक्षरा सिंह 

2020-09-25 3 Dailymotion

ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? पेशी से पहले क्या डर गईं दीपिका? इस मुद्दे पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, ड्रग्‍स के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए. जब मैं टीवी में काम रही थी तो ऐसी चीजें सामने आई थीं, लेकिन मुझे कभी उस ग्रुप में शामिल करने की कोशिश नहीं की गई. अगर आपको एक्टिग आती है तो ड्रग्स करने की जरूरत नहीं होती. एक्टिंग के दौरान सेट पर लोग ड्रग्स को कूल का नाम देते हैं. #रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon