<p>लखीमपुर खीरी:-मितौली थाना क्षेत्र में हफ्ते भर पहले हुए गांव निमचेनी निवासी मदनपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस की मानें तो मदनपाल से एक हत्यारोपी ने 62 हजार रुपये उधार लिए थे। मदन पाल को रुपये न देना पड़े इसलिए उसकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।थाना क्षेत्र के गांव निमचेनी निवासी मदनपाल का शव हफ्ते भर पहले ओदारा-आलपुर मार्ग पर लावारिस मिला था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरवन निवासी निमचेनी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी सुमित, दिलीप और शिब्बू भागने में कामयाब रहे। एसओ ने बताया कि सरवन कुमार ने पूछतांछ में पुलिस को बताया कि मृतक मदनपाल को शादी कराने का झांसा देकर 62 हजार रूपये लिए थे। बाद में मदनलाल की शादी नहीं हो पाई। वह अपने रुपये वापस देने का दबाव बना रहा था। इस वजह से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।</p>