Surprise Me!

दिनदहाड़े महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम, कैमरे में कैद हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात

2020-09-27 1 Dailymotion

<p>जालौन मदारीपुर में प्रसिद्ध स्वर्णकार बैनी प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान से बीते दिनों 22 तारीख को दुकान पर आई अज्ञात चार पांच महिलाओं ने दिन दहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम। सराफा व्यवसाई की नजर बचाकर महिलाओं ने किया टाप्स का डिब्बा पार। डिब्बे में करीब एक सौ पच्चीस ग्राम बजनी स्वर्णाभूषण हुए पार किये जिनकी लगभग कीमत 6 लाख रुपये है। इत्तेफाकन उसी दिन उनके डी बी आर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सी सी टी वी फुटेज चैक नहीं हो पाया। आज़ जब इंजीनियर ने सिस्टम ठीक किया तो चैक करने पर महिलाओं की कारगुज़ारियों का पता चला।फिलहाल ज्वेलर्स पप्पू सोनी ने कुठोंद थाने में अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध तहरीर दी है, और सी सी टी वी फुटेज के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon