Surprise Me!

सागरः बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत की तो महिला को खंभे से बांध कर बदमाशों ने पीटा

2020-09-27 113 Dailymotion

<p>सागर जिले के गाैरझामर के पटना खुर्द में 5 लोगों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधकर 1 घंटे तक पीटा। पति व बेटा बचाने आया ताे उनसे भी मारपीट की गई। पुलिस की डायल 100 ने माैके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई। आराेपी शराब के नशे में थे। पीड़िता का आराेप है कि आए दिन शराब पीकर गाली-गलाैच करते हैं। उसकी बेटी से पूर्व में छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में शिकायत के बाद भी गाैरझामर पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की। जिससे उनके हाैंसले बढ़ गए थे। उधर, चारा काटने पर से भी दाेनाें पक्षाें में विवाद हाेना बताया जा रहा है। पुलिस ने 4 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार राेज की तरह शनिवार की सुबह करीब 8 बजे तुलसी रजक की पत्नी राधारानी अपनी भैंसों को चारा डाल रही थी। इसी दाैरान शराब के नशे में पड़ाेसी दिनेश ,चंद्रेश, अरविंद, रोहित एवं राज विश्वकर्मा पहुंचे और राधा रानी से गाली-गलाैच करने लगे। राेकने पर पांचाें आराेपी उसे घर से घसीटकर सामने लगे बिजली के खंभे के पास ले गए और रस्सी से उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद उस पर लाठी, लात-घूंसाें से मारपीट करने लगी। ॉ</p>

Buy Now on CodeCanyon