Surprise Me!

जानिए गाजे-बाजे के साथ क्यों सड़क पर आई यूपी पुलिस

2020-09-27 1 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सरकार के कड़े तेवर के बाद अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस महकमा सख्त हो गया है। जिले की पुलिस ने इन दिनों अपराधियों पर नकेल कस कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। रविवार को रायबरेली में राजू सुनार नाम के शातिर अपराधी पर शिकंजा कसते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया। आज पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के साह टोला पहुंची, और गाजे-बाजे के साथ संपत्ति कुर्क करने का ऐलान किया। बता दें कि राजू सुनार बहुत शातिर किस्म का अपराधी है और पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा है। जिसके चलते रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई सारी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी। वहीं पुलिस की माने तो शातिर अपराधी राजू सुनार पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए लाखों की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य अपराधियों की भी स्क्रीनिग कराई जा रही है। जल्द ही अन्य अपराधियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon