<br />बच्चों को मिलेगा बागवानी का अनुभव<br />परस्पर सहयोग की भावना का होगा विकास<br />खाने में मिलेंगी ताजी और स्वादिष्ट सब्जियां<br />प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चे पढ़ाई के साथ आपस में मिलकर किचन गार्डन भी विकसित करेंगे, जिससे उनमें सहयोग की भावना तो विकसित होगी ही साथ ही मिड डे मील में ताजी और स्वादिष्ट सब्जियां भी मिलेंगी। इससे उनके पोषण का स्तर भी बढ़ सकेगा। इस संबंध में हाल ही में मिड डे मील आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं।