Surprise Me!

न चारा, न पानी, बाउंड्री भी नहीं, बस बन गई गौशाला

2020-09-27 10 Dailymotion

न चारा, न पानी, बाउंड्री भी नहीं, बस बन गई गौशाला<br />#lockdown #na chara #na pani #yah hai gausala ka haal <br />उन्नाव. पुरवा विकासखंड के त्रिपुरार पुर मैं बनाई गई अस्थाई गौशाला की अनियमितताओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया गौशाला अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में विफल है। ना तो जानवरों को चारा मिल रहा है और ना पानी। यहां तक की जानवरों की देखभाल करने वाली महिला को भी कुछ नहीं दिया गया है। गौशाला की बाउंड्री ना होने के कारण जानवर बाहर निकल कर खेतों को चर जाते हैं। जिससे किसानों को भी परेशानी होती है।

Buy Now on CodeCanyon