बाबरी विध्वंस के आरोपी वेदांती ने किया आत्मसमर्पण का ऐलान<br />#lockown #babri masjid #mamla #Ram vilash vedanti #aatamsamarpan<br />अयोध्या : 6 दिसंबर 1992 में राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले मैं 30 दिसंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आरोपियों को लेकर अपना फैसला सुनाने जा रही है जिसको लेकर पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि कोर्ट अगर उम्रकैद या फांसी की सजा देता है तब भी मंजूर होगा 30 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहां गया है जिसके लिए कोर्ट में पहुंचकर हम सभी लोग आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं जो भी फैसला देगा हमें मंजूर होगा।