Surprise Me!

बीएसएफ जवान से बदसलूकी पर दरोगा सस्पेंड, एसपी ने जवान के खिलाफ भी कार्रवाई को भेजा पत्र

2020-09-28 1 Dailymotion

<p>हमीरपुर जिले के मौदहा में बीएसएफ जवान के साथ धक्कामुक्की और परिजनों संग बदसलूकी करने वाले मौदहा कोतवाली के दरोगा गुलाब सिंह को रविवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया। वहीं, एसपी ने जवान के खिलाफ दर्ज चारों मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। एसपी ने जवान के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए उसकी बटालियन को पत्र लिखा है। मौदहा कस्बे के हुसैनगंज मोहल्ला निवासी बीएसएफ जवान शाहिद छुट्टी पर घर आए थे। उनके कई ट्रक चलते हैं। बृहस्पतिवार को इचौली रेलवे अंडरपास पर उनके मौरंग भरे ट्रक फंस गए थे। यहां पर फोटो खींच रहे इचौली के मातादीन से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मातादीन ने कोतवाली में मोबाइल छीनने और गालीगलौज का मामला जवान के खिलाफ दर्ज करा दिया। शुक्रवार को जवान ने मातादीन पर अधिकारी बन पैसे मांगने की तहरीर दी, पर पुलिस ने नहीं सुनी। तब जवान अनशन पर बैठ गया। इस पर पुलिस जवान को कोतवाली ले गई और हवालात में बंद कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon