Surprise Me!

गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

2020-09-28 13 Dailymotion

<p>चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता भगवान दास उर्फ भागेलु के वृद्ध पिता राम चरण 80 वर्ष को सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर गांधी आश्रम भवन के पीछे सिवान में सौच गए थे वही एक आवारा सांङ इनपर हमला बोल दिया और पटक-पटक कर मार डाला। काफी समय तक वे वही पड़े रहे आस पास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्येष्टि कर दिए। बताया जाता है कि यह सांङ अब तक एक दर्जन लोगों को मार कर घायल कर चुका है। कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी किए, लेकिन इसको गौशाला तक पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई क्षेत्र में इस सांङ का काफी आतंक है।</p>

Buy Now on CodeCanyon