Surprise Me!

साबरमती की तर्ज पर अब गंगा के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट

2020-09-28 14 Dailymotion

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद कानपुर स्थित अटलघाट से लेकर जाजमऊ तक गुजरात के साबरमती की तर्ज पर रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। इसके लिए रूपरेखा अलाधिकारी तैयार करने में जुट गए हैं। <br /><br />सीएम ने दिए आदेश <br />योगी सरकार यूपी में गंगा किनारे बसे जिलों में विकास को बढ़ावा देने की योजना बना रही है, इसके तहत गंगा तट पर बसे जिलों में रिवर फ्रंट बनाए जाएंगे। गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के अलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गंगाबैराज स्थित अटलघाट से लेकर जाजमऊ तक रिवर फ्रंट के निर्माण कराए जाने के आदेश दिए। रिवर फ्रंट को साबरमती की तर्ज पर बनाया जाएगा। <br />15 किमी तक बनेंगे रिवर फ्रंट<br />गंगा बैराज से जाजमऊ तक पंद्रह किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। तटों के किनारे पार्क, बच्चों के लिए झूले, रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को घूमने और बैठने के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि सीएम योगी ने इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के आदेश दिए हैं। रिवर फ्रंट बनने से पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे। <br />लखनऊ में बना है गोमती रिवर फ्रंट<br />इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान 2017 में राजधानी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा चुका है। इसे भी साबरमती फ्रंट की तरह ही विकसित करने की बात कही गई थी। बतादें साबरमती रिवर फ्रंट को गुजरात के अहमदाबाद शहर की साबरमती नदी के किनारे बनाया गया है। लखनऊ और साबरमती रिवर पर हरदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं।<br />कुछ इस तरह से बोले लोग <br />इस घोषणा से कानपुर वासियो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कृष्णा तिवारी कहते हैं कि, गंगा रिवर फ्रंट बनने से शहर की खूबसूरती तो बढ़ेगी के साथ ही गंगा की स्वच्छता भी बढ़ेगी। वहीं सुजीत सिंह चैहान कहते हैं कि इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आए थे। गंगाबैराज से स्टीमर में सवार होकर गंगा की स्वच्छता परखी थी। तभी उन्होंने गंगा को पर्यटनक्ष्ेात्र के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिए थे।<br />कुछ इस तरह से बोले सांसद <br />कानपुर के सांसद सत्यदेव पचैरी ने बताया कि साबरमती और लखनऊ रिवर फ्रंट की तर्ज पर अब कानपुर में भी रिवर फ्रंट बनने जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में गंगा तट पर खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि गंगा नदी के किनारे रिवर फ्रंट के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और कानपुर की खूबसूरती में भी इजाफा होगा।

Buy Now on CodeCanyon