Welcome to Pratap's Lifetech<br />Blog: http://impratap.blogspot.com<br /><br />मेरे घर में, ज्यादातर जैविक और प्राकृतिक भोजन पकाया और खाया जाता है। घर के बगीचे में, बिना किसी खाद के सब्जियां, फल आदि उगाने का प्रयास किया जाता है।<br />इस बारिश के माहौल में और Lockdown (कोरोना) होने की स्थिति में, मेरे परिवार के सदस्य घर पर लगे पेड़ से कच्ची पपीता की सब्जी खाने के लिए इच्छुक हो गए। फिर सोचा कि क्यों न आप सभी को इसमें शामिल किया जाए, तो ज्यादा मजा आएगा। इसलिए मैं आपके लिए यह वीडियो बना रहा हूं।<br /><br />Green Papaya Vegetable recipe कच्चा हरा पपीता की सब्जी बनाने की विधि - रेसिपी<br />Green Papaya Vegetable recipe कच्चा हरा पपीता की सब्जी बनाने की विधि - रेसिपी<br />Green Papaya Vegetable recipe , हरा पपीता की सब्जी बनाने की विधि - रेसिपी