Surprise Me!

पत्नी के मायके से वापस न आने से नाराज पति ने उठया यह खौफनाक कदम

2020-09-28 22 Dailymotion

पत्नी के मायके से वापस न आने से नाराज पति ने उठया यह खौफनाक कदम<br />#lockdown #coronavirus #patni se naraz pati #kahufnak kadam <br />कन्नौज सदर कोतवाली के महमूदपुर पैठ गांव निवासी बलराम (32) की शादी भदौसी गांव निवासी नेहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होना शुरू हो गया। आए दिन की लड़ाई से तंग आकर नेहा पति का घर छोड़ पिता के घर चली गई। उसके बाद से मायके में ही रह रही है। युवक ने पत्नी को समझा बुझाकर वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन वह वापस आने को राजी नहीं हुई। इससे परेशान होकर युवक ने रविवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा राजकुमार ने बताया कि पत्नी के चले जाने से बलराम परेशान रहता था। पत्नी ने फोन पर भतीजे को जहर खाकर मर जाने की बात कही थी। जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठा लिया।

Buy Now on CodeCanyon