Surprise Me!

शासन, प्रशासन की हठधर्मी के खिलाफ पत्रकारों का आन्दोलन

2020-09-28 4 Dailymotion

<p>शासन, प्रशासन की हठधर्मी के खिलाफ पत्रकारो का आन्दोलन! पत्रकार महासंघ के साथ एकजुट के सभी पत्रकार संगठन! पत्रकारो पर लगातार दबाव बनाए जाने और उन पर झूठे मुकदमें लिखाए जाने से आहत जिले के सभी पत्रकार संगठन एक जुट हो कर पत्रकार संघ के बैनर तले शासन/प्रशासन के बिरोध में नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट में धरना देने पहुंचे! शाहजहाँपुर में कथित मंत्री एंव बाहुबलियों के दबाव में पत्रकारो पर लगातार झूठे मुकदमें लिखे जाने से जनपद भर के पत्रकार और पत्रकार संगठन जहाँ खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं वहीं प्रशासन द्वारा खुद के उत्पीड़न से भी परेशान हो रहे हैं! बिगत सप्ताह भर में ही ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन व शहर के तीन पत्रकारो पर बाहुबलियों के दबाव में प्रशासन द्वारा पुलिस की एर से फर्जी मुकदमें लिखवा दिए गये! प्रशासन और पुलिस की हठधर्मी के बिरोध में जनपद के सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर पत्रकार महासंघ के बैनर तले शहीद पार्क जमा हुए और फिर वहाँ से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेड पहुंचे।</p>

Buy Now on CodeCanyon