Surprise Me!

कौन हैं राहुल तेवतिया, जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स को IPL की सबसे बड़ी जीत दिलवाई

2020-09-28 119 Dailymotion

<p>रविवार को अगर आपने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब (RR vs KXIP ) का मैच नहीं देखा तो IPL 2020 का धाकड़ मुकाबला मिस कर दिया। वो मैच जहां रनों की सुनामी आ गई। वो मुकाबला जहां सिर्फ 1 ओवर में 5 छक्के लगते ही बाजी पलट गई। ये कारनामा किसी नामी बल्लेबाज़ ने नहीं किया, बल्कि 27 साल के एक ऐसे क्रिकेटर ने किया है जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमी ज्यादा नहीं जानते हैं। राहुल तेवतिया ने कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को हारी बाजी में जीत दिला दी। ये वही तेवतिया थे, जिन्होंने अपने पहले 8 रन 19 गेंदों पर बनाए थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया?</p> <br /><p>साल 1993 में हरियाणा में जन्मे तेवतिया ने साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। तेवतिया ज्यादातर टी-20 और लिस्ट ए मुकाबले में खेलते हैं। अब तक वो 50 टी-20 मैच खेल चुके हैं। लिस्ट ए में उनका अधिकतम स्कोर 91 का रहा है। राहुल तेवतिया सबसे पहले साल 2018 में खबरों में आए थे। उस वक्त 24 साल के तेवतिया को खरीदने के लिए आईपीएल के ऑक्शन में टीमों के बीच होड़ लग गई थी। उनकी बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी बोली 2.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। किंग्स इलवेन पंजाब जिसके लिए वो पहले खेलते थे, उसने तेवतिया को खरीदने के लिए पूरी ताकत झौंक दी। लेकिन आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेवतिया को 3 करोड़ में खरीद लिया। लेकिन दो सीज़न के बाद यानी पिछले साल राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में ट्रेडिंग के जरिए ले लिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon