पांच सूत्रीय मांग को लेकर छात्र नेताओं ने किया रोड जाम<br />#lockdown #5 sutria mang ko lekar #chhatra netao ka #dharna pardarshan <br />सुखपुरा सडको पर जलजमाव,रतसड से सुखपुरा जर्जर हुई मार्ग की मरम्मत,खराटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की सुधार के की मांग।<br />पिछले महीने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कोई सुधार।<br />आक्रोशित छात्रनेताओ ने किया धंटो जाम, मौके पर कई थाने की पहुंची पुलिस बल।<br />बिना सुरक्षा जैकेट व हेमलेट के दिखी पुलिस बल,<br />पिछले महीने रसडा मे जाम के दौरान अक्रोशित भीड ने पुलिस कर्मी की थे घायल।<br />जाम खुलवाने के पुलिस ने धंटो मशक्कत रही असफल।<br />सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा चौराहा पर छात्रनेताओं ने किया रोड जाम।