Surprise Me!

बसपा के पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्व में अलीगढ़ पहुंचा डेलीगेशन

2020-09-28 2 Dailymotion

<p>अलीगढ़। बसपा के पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्व में अलीगढ़ पहुंचा डेलीगेशन, हाथरस गैंग रेप पीड़िता के सम्बंध में पहुंचे अलीगढ़। प्रदेश में हर रोज बलात्कार, गैंग रेप हत्याएं जैसी घटनाएं हो रही हैं। गंभीर हालत के चलते पीड़िता को मेडिकल से एम्स के लिए किया गया है रेफर। पुलिस प्रशासन पर आरोपी पक्ष के साथ मिलकर षड़यंत्र का लगाया आरोप। षडयंत्र के तहत युवती की हत्या कर सुबूत खत्म कराने की जताई आशंका, युवती की दिल्ली रेफर होने के बाद बसपा का कार्यकर्ता लगा दिए गए हैं देख रेख के लिए, आरोपियों के विरुद्ध होनी चाहिए NSA की कार्रवाई। बसपा पार्टी करती है मांग, घटनाक्रम में ढीला रवैया अपनाने वाले व आरोपियों को बचाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। </p>

Buy Now on CodeCanyon