Surprise Me!

डीआरडीओ के साइंटिस्ट का अपहरण कर साजिश करने वाले हुए बेनकाब

2020-09-28 4 Dailymotion

डीआरडीओ के साइंटिस्ट का अपहरण कर साजिश करने वाले हुए बेनकाब<br />#lockdown #Drdo #scientist #sajis #apharan #benakab <br />नोएडा में रहने वाले दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तैनात साइंटिस्ट को वेबसाइट के माध्यम से स्पा में मसाज के लिए बुला कर का अपहरण कर लिया गया‌। आरोपियों ने उन्हें छोड़ने की ऐवज में मोटी फिरौती की डिमांड की। परिजनो ने इसकी सूचना थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी। खुफिया एजेंसी के साइंटिस्ट का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम ऑफिसर ने साइंटिस्ट की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की एक टीम ने ट्रेस कर आरोपियों को सेक्टर-35 के होटल से साइंटिस्ट का सकुशल रेसक्यू कर लिया गया। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार है जिनकी तलाश कि जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon