<p>भरथना में आज राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सफाई कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया। सफाई कर्मियों से साफ सफाई करने से पहले गिल्फ़स और मास्क लगाने को कहा, इस मौके पर भरथना नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। </p>