Surprise Me!

आज किसानों के लिए वह लोग आंदोलन कर रहे हैं,जो कभी खेत में गए ही नहीं

2020-09-29 9 Dailymotion

आज किसानों के लिए वह लोग आंदोलन कर रहे हैं,जो कभी खेत में गए ही नहीं<br />#lockdown #kishano #andolan #khet #mamla <br />राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद ने आज विभिन्न मुद्दों पर खुल कर बात की | डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा हमें भी हमारे बाहुल्य वाली सीटों पर हमारा समर्थन करे क्योंकि हमने यह सिद्ध किया है कि अब हमारा वोट पउवा पर नहीं बिकता और खुल कर भाजपा का समर्थन करता है | किसान बिल पर डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि अच्छा है कि संसद में भी किसान नाम का शोर होने लगा अन्यथा अभी तक उनका कोई नामलेवा नहीं था मगर अब हर कोई किसान हितैषी होने का दिखावा कर रहा है | कृषि कानून का विरोध ऐसे लोग कर रहे हैं जो कभी खेत में गए ही नहीं |

Buy Now on CodeCanyon